December 18, 2024

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

 

भिलाई । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का वार्षिक अधिवेशन विगत दिनों मुख्यालय नयी दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत हुए । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के परम्परागत नृत्यों की प्रस्तुति की गयी जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स के राज्य चेयरमेन संदीप सेठ ने बताया है कि हाल ही में दिल्ली स्थित यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्लैटिनम जुबली समारोह और वार्षिक बैठक रखी गयी थी । समारोह में 10 राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर निर्विरोध मनोनीत किये गये । *छत्तीसगढ़ राज्य शाखा चेयरमेन संदीप सेठ एवं राज्य सचिव के . सुब्रमण्यम ने राज्यपाल को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी तथा बस्तर आर्ट्स का स्मृति चिह्न भी भेट किया ।*

के. सुब्रमण्यम ने आगे बताया कि दिल्ली में आयोजित यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्लैटिनम जुबली आयोजन में छत्तीसगढ़ का पारम्परिक गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा को गेड़ी नृत्य प्रस्तुति की जवाबदारी दी गयी थी । *गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रोफेसर डॉ. भास्कर चौरसिया के निर्देशन में गेड़ी नृत्य की तैयारी की गयी थी । सांस्कृतिक प्रस्तुति में शैलेश शुक्ला एवं सांस्कृतिक प्रभारी प्रियम खरे का सराहनीय सहयोग रहा ।*

*गेड़ी नृत्य प्रस्तुति के लिए यूथ हॉस्टल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र आर्लेकर जी ने बच्चो की सराहना करते हुए बधाई दी ।* *गेड़ी नृत्य प्रस्तुति में वर्षा , मीनाक्षी , दिगेश्वर , योगेन्द्र ,अमन , लोकेश्वर एवं अन्य छात्र शामिल हुए ।*

राजेन्द्र आर्लेकर जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर और छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति पर भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी , सचिव सुबोध देवाँगन , कोषाध्यक्ष पंकज मेहता सहित कर्नल ( रिटा. ) हरिशरणजीत कौर , मोहम्मद अलमास , हरदेव सिंह गिल , मनजीत कौर गिल , बलबीर कौर , के. सिन्धु , के. स्तुति , ओमकुमारी देवाँगन , त्रिलोक चन्द्राकर , कामिनी चन्द्राकर , प्रिया जांगड़े , जयप्रकाश साव , भारती साव , निखिल त्रिपाठी , प्रगति त्रिपाठी , काशवी त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा , अलका शर्मा ,ऋषभ शर्मा, रियाशमा, पी के सींग, सतानन्द तिवारी , मिनीराज , रामानुजन राजू, मुकेश वर्मा, कामना वर्मा, अर्शिता वर्मा, स्मृति रिचरिया एवं अन्य सदस्यों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

You may have missed