जामुल // राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जामुल नगर द्वारा सतनाम चौक वार्ड 7 जामुल में 18 दिसम्बर को पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना कर समरसता दिवस के रूप में मनाया गया ।
दिलेश्वर उमरे ने कहा की बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की।
इस दौरान नगर संघचालक, केदार राम साहू ,दिलेश्वर उमरे ,सह विभाग कार्यवाह दुर्ग , नेतराम साहू समरसता संयोजक ,सोनसाय यादव, जोगेश्वर सोनी, नागेंद्र निर्मल, राजेश यादव, वेदप्रकाश, इंद्रजीत, सुनील देशलहरे सहित मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।