तहसील स्तरीय सामुदायिक कर्मा भवन लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न.।
पूर्व गृहमंत्री:ताम्रध्वज साहू बोले- समाज को सशक्त बनाने विचार करना चाहिए. संघठित होकर कार्य करें.
कमला सदन भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा किया
अंडा। तहसील स्तरीय सामुदायिक कर्मा भवन कोनारी लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने समाज के सदस्यों को आपस में एकजुटता बनाए रखने को कहा। समाज के सदस्यों से कहा कि हमेशा लोगों के हित में काम करें।
साहू समाज को संबोधित करते पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि समाज को कैसे सशक्त और अच्छा समाज बनाया जाए, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमारा समाज दूसरों के लिए मिसाल बने इसके लिए अपने समाज को कुरीतियों से दूर रखना होगा।
श्री साहू ने आगे कहा कि हम सभी में प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने का जुनून होना चाहिए। एक कार्य के पूर्ण होने के पश्चात ही दूसरा कार्य प्रारंभ करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में मेरे कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है, यह सब आप लोगों की कार्य के प्रति लगन और कर्मठता प्रदर्शित करती है। समाजिक संगठन द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए जा रहे है, इससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा।
सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि, अपने समाज के आयोजनों में अन्य समाज के लोगों को भी बुलाएं। ताकि दूसरे समाज के साथ हमारे संबंध अच्छे हों।इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू ने अपनी पत्नी स्व. श्रीमती कमला सदन भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा किया।
तहसील साहू संघ अध्यक्ष पूसऊ राम साहू ने कहा की
आप सबके मार्गदर्शन से आज़ दुर्ग तहसील समाज को नया भवन मिला है ताम्रध्वज साहू के प्रयास से नया भवन मिला है
25 साल बाद आज़ यह अवसर प्राप्त हुआ।
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा की आज़ एक गौरव का दिन है हर समाज भवन के होना जरुरी है सामाजिक व्यक्ति के समाज का परिणाम हे आज़ भवन बना, सामाजिक समरसता हमेशा बना रहे।
इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग.ताम्रध्वज साहू । अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पुष्पा यादव,अति विशिष्ठ अतिथि रमशीला साहू , पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग., दीपकताराचंद साहू , पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन, नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग,खिलावान साहू,जिला-दुर्ग,लक्ष्मी साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग . देवेन्द्र देशमुख , अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, टिकेश्वरी देशमुख , सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग सहित भरत चन्द्राकर,तहसील अध्यक्ष पुसूऊ राम साहू, उमाशंकर साहू,दयाराम साहू सरपंच परिक्षेत्रिय अध्यक्ष, तहसील के सदस्य,जिला साहू समाज,ग्राम पंचायत कोनारी उपसरपंच, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या मौजूद थे।यह जानकारी तहसील साहू संघ के मिडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।