December 18, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 17 दिसंबर, 2024 को स्लैब एवं ब्लूम स्टोरेज यार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने एवं संयंत्र के कार्बन फुटप्रिंट कम करने पर जोर दिया गया।
कार्यकारी निदेशक (संचालन) श्री राकेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेज) श्री तुषारकांत एवं प्रमुख शॉप्स के अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने औपचारिक रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। यह भागीदारी पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन (ईएसजी) लक्ष्यों के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र की नेतृत्व प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
एसएमएस-2 के कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से योगदान दिया। इस पहल का उद्देश्य जैव विविधता को बढ़ाना, वायु गुणवत्ता में सुधार करना एवं एक स्वस्थ औद्योगिक वातावरण बनाना है। पर्यावरण प्रबंधन विभाग (ईएमडी) द्वारा समर्थित यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण को दर्शाता है। वृक्षारोपण अभियान औद्योगिक परिसर के भीतर पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा देते हुए एक हरियाली भरे और स्वस्थ भविष्य के निर्माण में सामूहिक योगदन को प्रदर्शित करता है।
——————

You may have missed