December 18, 2024

आरईडी में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह का समापन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग

(आरईडी) में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) श्री प्रोसेनजीत दास, महाप्रबंधक (आरईडी) राजेश गर्ग और उप महाप्रबंधक (आरईडी) श्री एस के अग्रवाल उपस्थित थे। 19 नवंबर से 18 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले पर्यावरण जागरूकता माह के तहत कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के बीच पर्यावरणीय सामंजस्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
आरईडी के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश सिंह ठाकुर ने आरईडी द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला के बारे में बताया। इसके अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शपथ ग्रहण समारोह, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, ई-कचरा प्रबंधन पर सत्र, सेल की पर्यावरण नीतियों और बीएसपी पहल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और आरईडी की भूमिका पर चर्चा शामिल था।
सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) श्रीमती मालिनी परगनिहा ने रोजमर्रा की गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलो से प्राकृतिक संसाधनों, पेड़ों और भूमि को संरक्षित किया जा सकेगा।
समारोह में कुल 56 बीएसपी कर्मचारियों और 14 ठेका श्रमिकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उप प्रबंधक (एचआर) शालिनी चौरसिया ने सभी पुरस्कार विजेताओं को पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति उनकी सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। पर्यावरण प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित कुमार ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) श्री अमित रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग के लिए पर्यावरण प्रबंधन विभाग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, मानव संसाधन विभाग और बीएसपी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र “हमारी भूमि, हमारा भविष्य” विषय पर केन्द्रित पर्यावरण जागरूकता माह 2024 मना रहा है। यह उत्सव पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है।
—————–

You may have missed