स्वाशासी सोसायटी मेडिकल कॉलेज दुर्ग में विधायक रिकेश सेन सहित कुल 8 सदस्य शासन ने किए नामित, देखिए और कौन बने सदस्य
भिलाई नगर, 20 दिसंबर। स्वाशासी सोसायटी, मेडिकल कॉलेज दुर्ग में छत्तीसगढ़ शासन ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित 5 जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य क्षेत्र से 2 लोगों को साधारण सभा सदस्य एवं डॉ. शरद पाटनकर को प्रबंध कार्यकारिणी समिति में सदस्य नामित किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम द्वारा इस आशय के जारी आदेश में जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक रिकेश सेन के साथ दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ राहुल गुलाटी, डॉ नरेश तेजवानी, विश्वविद्यालय द्वारा नामांकित प्रतिनिधि सुरेश कोठारी तथा प्रबंध कार्यकारिणी समिति में शासन द्वारा नामित डॉ शरद पाटनकर सदस्य होंगे।