मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कमला ने तहे दिल से दिया धन्यवाद
बुढ़ापे का सहारा बनी महतारी वंदन योजना
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा, प्रतिदिन हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे जीवन का भी कोई सहारा हो, जिससे हम किसी पर भी आश्रित नहीं रहें और हमारे इस बुढ़ापे का भी सहारा हो जिससे हम अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें। यह सब संभव हो पाया प्रदेश के मुख्यंमत्री विष्णुदेव साय के शासनकाल में, महतारी वंदना योजना का लाभ मिलने से हम बहुत खुश हैं। यह कहना है कमला ध्रुव का जो पटनपारा सुकमा की निवासी हैं। हितग्राही कमला ध्रुव उम्र 71 वर्ष बताती हैं कि दो कमरे के एक घर में सिर्फ मैं और मेरे पति जिनकी उम्र 74 वर्ष रहते हैं। उम्रदराज होने के कारण प्रायः काम नहीं कर पाने के कारण हम घर में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और इस उम्र में तो हमें सिर्फ दवा का ही सहारा है। उन्होंने बताया कि आय का कोई जरिया नहीं होने से दैनिक उपयोगी चीजों के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले हमें दैनिक जीवन में उपयोगी चीजों के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हितग्राही ध्रुव ने बताया कि घर के पड़ोस में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहती हैं उन्होंने हमें महतारी वंदन योजना से होने वाले लाभ के बारे बताया। मैंने बिना देरी किए ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद लेकर आवेदन किया। जिसके पश्चात् योजना का लाभ मार्च से ही मुझे मिलने लगा। जिसकी सहायता से मेरे पति की आवश्यक दवाई के साथ ही हमारी दैनिक आवश्यकताओं को पूरी कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को इस संवेदनशील पहल के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं ,जो हम जैसे वृद्धजनों को महतारी वंदन योजना से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में आया बड़ा बदलाव*
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में ख़ुशहाली आई है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने के साथ ही उनके लिए प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं आत्मनिर्भरता की मिशाल है। सुकमा जिले में महतारी वंदन योजना का असर प्रभावी, सकारात्मक एवं सुकुन देने वाली है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 1000 रूपए की राशि प्राप्त हो रही है, जिससे उनमें खुशी और उत्साह का संचार हुआ है।