December 22, 2024

संसद धक्का-मुक्की कांड: मामला पॉलिटिकली हाई प्रोफाइल…सात सदस्यों की SIT टीम का हुआ गठन

नई दिल्ली: संसद में हुए धक्का-मुक्की मामले की जांच अब गति पकड़ने लगी है. इस मामले को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. इसकी जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट करेगी. संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ की जांच अब तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है जो सात सदस्यों की होगी. पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह मामला ट्रांसफर कर दिया था.