December 25, 2024

ओए द्वारा आयोजित डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को होगा फाईनल

ओए द्वारा आयोजित डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को होगा फाईनल
फाईनल मैच में एनआईटी रायपुर एवं सीआईसीए की टीमें होंगी आमने-सामने
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के सकारात्मक पहल के तहत विगत 04 वर्षों से डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री बंछोर ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन लोगों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के जुड़ाव हेतु एलुमनी क्रिकेट का एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया है। यह सिर्फ दो टीमों के बीच में प्रतियोगिता न होकर संबंधित शैक्षणिक प्रतिष्ठानों से जुड़े सभी लोगों के परस्पर सम्पर्क का महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभरा है।
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एस.सी. एंड सी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के संदर्भ में आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2024 में 17 शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के एलुमनी टीमों के 272 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 का उद्घाटन मैच जून माह में खेला गया था। जिसके उपरांत इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 23.12.2024 (सोमवार) को सायं 5.30 बजे एनआईटी रायपुर एवं सीआईसीए के मध्य सेक्टर-1 के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 के सेमी फाइनल में सीआईसीए ने आईआईएमएम पर 42 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई तथा दूसरे सेमी फाइनल के रोमांच अंतिम बॉल तक बना रहा और इस मैच में एनआईटी रायपुर ने आंध्रा यूनिवर्सिटी पर 05 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में ईडी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, ईडी एमएम) श्री ए के चक्रवती, ईडी (प्रोजेक्ट) श्री एस मुखोपाध्याय, ईडी (फाईनेंस) डॉ. ए के पंडा तथा ईडी (एच आर) श्री पवन कुमार, ईडी (माइंस) श्री बी के गिरी, ईडी (आपरेशन) श्री राकेश कुमार, ईडी (सीएफपी) श्री एस के गजभिए, ईडी (एमएंडएचएस) डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी ईडी (रावघाट) श्री अरूण कुमार एवं सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस महती प्रतियोगिता को सफल बनाने में एस.सी. एंड सी.ए. से श्री सहीराम जाखड़ व उनकी टीम एवं आफिसर्स एसोसिएशन से सचिव श्री संजय तिवारी एवं समन्वयक श्री डीपीएस बरार सहित सभी पदाधिकारियों एवं जोनल प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’