December 25, 2024

छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री  राम विचार नेताम

चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन

कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा

रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का आज यहां रंगा-रंग समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम थे। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। इस अवसर पर विभिन्न टीम प्रतियोगिताओं में विजेता कॉलेज टीम्स तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मड़ई 2024 युवा महोत्सव का ओवर ऑल चौम्पियनकृषि महाविद्यालय रायपुर को घोषित किया गया। कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव मड़ई 2024 का ओवर ऑल रनरअप रहा। मड़ई के शुभांरभ समारोह के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा प्रस्तुत झांकियों में कृशि महाविद्यालय प्रतापपुर को प्रथम तथा कृषि महाविद्यालय नारायणपुर को व्दितीय स्थान प्राप्त हुआ। संगीत स्पर्धाओं में रायपुर विजेता तथा कृषि महाविद्यालय कवर्धा उप विजेता रहे। इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता में कृशि महाविद्यालय रायपुर विजेता तथा कृषि महाविद्यालय जगदलपुर उप विजेता रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकों, टीम मैनेजर्स तथा विभिन्न आयोजन समितियों को अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति बेहद समृव्द्ध है। मडई 2024 में कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से लगाव तथा यहां उपस्थित विद्यार्थियों की उर्जा एवं जोश देखकर अभिभूत हूँ। समापन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कर्मा नृत्य एवं पंथी नृत्य देखकर मन आल्हादित हो गया और कॉलेज के दिनों की यादें ताजा हो गई। श्री नेताम ने आशा व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय के ये कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त करेंगे और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएंगे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि मड़ई 2024 के अंतर्गत पिछले चार दिनों से यहां उत्सव का माहौल है। सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां मड़ई में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ये चार दिन अविस्मरणीय रहेंगे और वे अपने पूरे जीवनकाल में इन्हें भुला नहीं सकेंगे। डॉ. चंदेल ने मड़ई 2024 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजरों, विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्यों तथा निर्णायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने मड़ई के अंतर्गत विगत चार दिनों में आयोजित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजन सचिव डॉ. बी.पी. कतलम ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि इस चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2024’’ में विभिन्न विधाओं की 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग, मिमिक्री, भाषण, कार्टूनिंग, एकांकी, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य, पाश्चात्य समूह गीत, मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, मेहंदी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कलाओं का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया।