December 24, 2024

उपचारित जल देने पर रायपुर नगर निगम को लगभग 5 लाख 22 हजार रूपये मासिक, लगभग 62 लाख 64 हजार रूपये वार्षिक राजस्व मिलेगा

रायपुर नगर निगम द्वारा जल संसाधन संवर्धन तथा पुनर्उपयोग की दिशा में प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास, आलोक फेरो एलायज लिमिटेड को निमोरा एसटीपी से 3 एमएलडी उपचारित जल देने पर रायपुर नगर निगम को लगभग 5 लाख 22 हजार रूपये मासिक, लगभग 62 लाख 64 हजार रूपये वार्षिक राजस्व मिलेगा, प्रतिदिन 30 लाख लीटर जल का क़ृषि सम्बंधित पेजयल कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा, ऑलोक फेरो एलायज लिमिटेड ने एमओयू अनुसार एसटीपी से उरला प्लांट तक 7 किलोमीटर क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार कर परीक्षण कर लिया, शीघ्र 3 एमएलडी उपचारित जल लेने कार्य प्रारम्भ होगा और नगर निगम रायपुर को मिलेगा राजस्व आय का नया स्त्रोत0 रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम जल संसाधन के संवर्धन एवं एसटीपी में उपचारित जल के पुनर्उपयोग की दिशा में प्रदेश में अपनी तरह का प्रथम प्रयास शीघ्र करने जा रहा है. निमोरा के 90 एमएलडी एसटीपी से आलोक फेरो एलायज लिमिटेड को एमओयू अनुसार 3 एमएलडी ( 30 लाख लीटर ) उपचारित जल देने का शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है. इस हेतु नगर निगम द्वारा निर्धारित दर 6 रूपये किलोलीटर की दर पर प्रतिदिन 3 एमएलडी उपचारित जल देने पर नगर निगम रायपुर को लगभग 5 लाख 22 हजार रूपये मासिक कार्य एवं लगभग 62 लाख 64 लाख रूपये वार्षिक राजस्व आय होगी. नगर निगम रायपुर के साथ किये गए एमओयू के अनुसार आलोक फेरो एलायज लिमिटेड द्वारा निमोरा एसटीपी से उरला स्थित अपने प्लांट तक लगभग 7 किलोमीटर क्षेत्र में लगभग 200 लाख रूपये की लागत से पाईप लाईन विस्तार एवं परीक्षण आदि कार्य पूर्ण कर लिए हैँ. प्रतिदिन 3 एमएलडी उपचारित जल निमोरा एसटीपी से दिए जाने पर प्रतिदिन 3 एमएलडी प्रतिदिन 30 लाख लीटर भू गर्भीय जल का उद्योग क्षेत्र में जाने से बचत होने पर इसका क़ृषि सम्बंधित पेयजल कार्यों में सदुपयोग किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के आदेशानुसार विभिन्न उद्योग समूहों के साथ लगातार सकारात्मक चर्चा करके जल संसाधन के संवर्धन एवं जल के पुनर्उपयोग की दिशा में निरन्तर सकारात्मक प्रयास एवं कार्य राजधानी शहर रायपुर में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार किया जा रहा है. उद्योग समूहों से एसटीपी में उपचारित जल देने के सम्बन्ध में प्रतिदिन मॉनिटरिंग निगम के सहायक अभियंता श्री योगेश कडु द्वारा सतत की जा रही है.

You may have missed