December 23, 2024

आयुक्त ने फाफाडीह में प्रगतिरत बाॅक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के कार्य को देखा, लोकार्पण हेतु तैयार रखने के दिये निर्देष 

युवाओं और बच्चों को खेलों हेतु सुरक्षित स्थान सहित स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त होगा

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम रायपुर द्वारा युवाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान खेलों हेतु उपलब्ध करवाकर स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने तेज गति से प्रगतिरत बाॅक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के विकास कार्य को फाफाडीह एक्सपे्रस वे ब्रिज के नीचे पहुंचकर नगर निगम अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, श्री अंषुल शर्मा की उपस्थिति में देखा ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा तेलीबांधा एवं पंडरी एक्सपे्रस वे ब्रिज के नीचे सुरक्षित स्थान पर युवाओं और बच्चों को खेलो हेतु स्थान दिलाने एवं स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने बाॅक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स का विकास किया है। उसका सदुपयोग पास की स्लम बस्तियों के युवा एवं बच्चें वहां पहुंचकर क्रिकेट खेलकर कर रहे है एवं उन्हें गली क्रिकेट बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेलकर सहज स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त हो रहा है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को स्थल निरीक्षण के दौरान तेलीबांधा पंडरी सहित फाफाडीह एक्सपे्रस वे ब्रिज के नीचे बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से फिनिषिंग पूरी कर तैयार रखना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।