December 23, 2024

चिल्फी घाटी में फिर लगा जाम

कवर्धा,, जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है बीती रात में भी घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई थी रात में तीन-चार घंटे से ट्रैफिक जाम की स्थिति रही जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। आज भी घाटी क्षेत्र में ट्रक के बीच सड़क में खराब हो जाने के चलते, दोपहर से घाट में जाम की स्थिति बनी हुई है जाम के कारण बड़ी गाड़ियों का आवागमन बन्द हो गया है ।पुलिस प्रशासन के सहयोग से छोटी मोटी गाड़ियों का आना जाना बमुश्किल हो रहा है इस तरह लगातार घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को समस्याएं हो रही है

वाहन खराब होने से लगा है जाम

चिल्फी घाटी क्षेत्र में विगत एक हफ्ते में लगातार तीसरी बार हाईवे घण्टो से अवरुद्ध है प्रशासन द्वारा इस विषय में गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है।आये दिन लोगों के जाम में फंसने से रायपुर से जबलपुर सड़क में यात्री बसों में सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं इसके अलावा बड़ी गाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है

नाली के कारण लगता है जाम

चिल्फी घाटी क्षेत्र में जाम लगने का प्रमुख कारण सड़क के एक और बनाई गई नाली है सड़क पहले से ही कम चौड़ी रही है और उथली नाली होने के कारण गाड़ियां निकल जाती थी नाली होने के बाद भी आवागमन अवरुद्ध नहीं होता था और अभी बनाए गए नाली के गहरा होने के कारण गाड़ियां नहीं निकल पा रही है घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक एक और पहाड़ है और दूसरी और खाई उसके चलते सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम हो जाती है फल स्वरुप सामान्य ट्रकों के बिगड़ने में भी जाम की स्थिति बन जाती है

हाईवे पेट्रोलिंग की मांग

सड़क में पुलिस प्रशासन के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग लगातार किए जाने की आवश्यकता है जिससे की इन मार्गों में यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े आए दिन गाड़ियों के खराब होने के चलते हाइवे में आवागमन घंटो अवरुद्ध हो जाता है ऐसी स्थिति में हाईवे पेट्रोलिंग करने वाली टीम के द्वारा सामान्य स्थितियों में आवागमन को बाधित होने से रोका जा सकता है आजकल इन मार्गों पर सफर करने से यात्री कतरने लगे हैं लोग लंबी दूरी तय करके रायपुर जबलपुर की ओर छोटी गाड़ियों से आ जा रहे हैं लेकिन बड़ी मालवाहक गाड़ी व यात्री बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए समस्याएं बनी हुई है इससे कुछ हद तक समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।चिल्फी घाटी में फिर लगा जाम

 

 

कवर्धा,, जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है बीती रात में भी घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई थी रात में तीन-चार घंटे से ट्रैफिक जाम की स्थिति रही जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। आज भी घाटी क्षेत्र में ट्रक के बीच सड़क में खराब हो जाने के चलते, दोपहर से घाट में जाम की स्थिति बनी हुई है जाम के कारण बड़ी गाड़ियों का आवागमन बन्द हो गया है ।पुलिस प्रशासन के सहयोग से छोटी मोटी गाड़ियों का आना जाना बमुश्किल हो रहा है इस तरह लगातार घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को समस्याएं हो रही है

 

वाहन खराब होने से लगा है जाम

 

 

चिल्फी घाटी क्षेत्र में विगत एक हफ्ते में लगातार तीसरी बार हाईवे घण्टो से अवरुद्ध है प्रशासन द्वारा इस विषय में गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है।आये दिन लोगों के जाम में फंसने से रायपुर से जबलपुर सड़क में यात्री बसों में सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं इसके अलावा बड़ी गाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है

 

नाली के कारण लगता है जाम

 

चिल्फी घाटी क्षेत्र में जाम लगने का प्रमुख कारण सड़क के एक और बनाई गई नाली है सड़क पहले से ही कम चौड़ी रही है और उथली नाली होने के कारण गाड़ियां निकल जाती थी नाली होने के बाद भी आवागमन अवरुद्ध नहीं होता था और अभी बनाए गए नाली के गहरा होने के कारण गाड़ियां नहीं निकल पा रही है घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक एक और पहाड़ है और दूसरी और खाई उसके चलते सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम हो जाती है फल स्वरुप सामान्य ट्रकों के बिगड़ने में भी जाम की स्थिति बन जाती है

 

हाईवे पेट्रोलिंग की मांग

 

सड़क में पुलिस प्रशासन के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग लगातार किए जाने की आवश्यकता है जिससे की इन मार्गों में यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े आए दिन गाड़ियों के खराब होने के चलते हाइवे में आवागमन घंटो अवरुद्ध हो जाता है ऐसी स्थिति में हाईवे पेट्रोलिंग करने वाली टीम के द्वारा सामान्य स्थितियों में आवागमन को बाधित होने से रोका जा सकता है आजकल इन मार्गों पर सफर करने से यात्री कतरने लगे हैं लोग लंबी दूरी तय करके रायपुर जबलपुर की ओर छोटी गाड़ियों से आ जा रहे हैं लेकिन बड़ी मालवाहक गाड़ी व यात्री बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए समस्याएं बनी हुई है इससे कुछ हद तक समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।