स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई व्यवस्था देखी, सफाई कर्मचारी कम मिले, ठेकेदार पर 10 हजार रू. का जुर्माना के निर्देष
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन 1 के ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान निरीक्षण में वार्ड 17 में निर्धारित संख्या से कम संख्या में सफाई कामगार ड्यूटी करते मिले। गंदगी एवं कचरे का ढेर मिला । इस पर संबंधित वार्ड नंबर 17 के सफाई ठेकेदार श्री अमर झा को तत्काल नोटिस देकर स्वास्थ्य अधिकारी ने 10 हजार रू. का जुर्माना किया है एवं सफाई ठेकेदार को 3 दिन में अपना प्रतिवेदन देने निर्देष दिये है। दोबारा इसकी पुनरावृत्ति वार्ड में होने पर नगर निगम आयुक्त की स्वीकृति पष्चात स्थल पर ठेका को निरस्त करने की कार्यवाही करने की चेतावनी निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित सफाई ठेकेदार को दी है।