December 23, 2024

क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मंत्री केदार कश्यप लोकार्पण-भूमिपूजन से मूलभूत सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी

जिले के 203 विकास कार्यों में लगभग 38 करोड़ 46 लाख का भूमिपूजन और लोकार्पण

मोहम्मद नाजिम दोरनापाल

सुकमा : छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री (छ.ग.शासन) एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप सोमवार को रेस्ट हाउस प्रांगण दोरनापाल में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री कश्यप ने क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। लोकार्पण के कुल 55 कार्यों में कुल राशि 1155.96 लाख रुपये और भूमि पूजन के कुल 148 कार्यों में कुल राशि 2690.76 लाख रुपये कुल मिलाकर 3846.72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सुकमा जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ किया गया है। योजना के माध्यम से हम डायरेक्ट महिलाओं के खाते में नकद पैसा डाल रहे हैं। इससे महिलाएं अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी कर रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, वनाधिकार पत्र प्रदाय योजना के माध्यम से हम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में हर गांव और हर व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हम बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव गांव तक बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा संस्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता में है।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के हितग्राही को सब्जी-बीज वितरण, बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और तेंदूपत्ता के एक हितग्राही को 1 लाख 15 हज़ार 115 रुपये का प्रतीकात्मक रूप से चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, एएपी अभिषेक वर्मा, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, संजय शुक्ला, नुपुर वैदिक, पी. विजय, कोरसा सून्नू, श्री अरूण सिंह भदौरिया, सोयम मूका, विकास मरकाम, अरुण सिंह भदौरिया, बलीराम नायक, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, कोसी ठाकुर, राधा नायक, पुष्पलता भदौरिया, प्रदीप शुक्ला, लीलाधर राठी, दिलीप पेद्दी, पोदिये मडकम, सोडी मंगली, सोडी मंगी, आर. मुरली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में महतारी वंदन के हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।