आयुक्त ने खमतराई बाजार सुलभ शौचालय का निरीक्षण
किया एवं सभी सुलभ शौचालयों में क्यूआर कोड, इन्सीनेरटर मषीन, पेमेंट मषीन लगाना शीघ्र सुनिष्चित करने के निर्देष दिये
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम जोन 1 क्षेत्र में खमतराई बाजार क्षेत्र के सुलभ शौचालय काम्पलेक्स की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया आयुक्त ने सुलभ इंटर नेषनल छत्तीसगढ़ के उपनियंत्रक श्री नवीन झा, जोन 1 कमिष्नर श्री हितेन्द्र यादव, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, श्री गजाराम कंवर, श्री डी.के. पैकरा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही की उपस्थिति में किया।
आयुक्त ने सुलभ काम्पलेक्स की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने उपनियंत्रक सुलभ इंटर नेषनल छत्तीसगढ़ को सभी सुलभ शौचालयों में आमजनों की सुविधा हेतु शीघ्र क्यूआर कोड , पेमेंट मषीन, इन्सीनेरटर मषीन लगाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये। आयुक्त ने निर्देषित किया कि जिन सुलभ शौचालयों में आमजनों की सुविधा हेतु क्यूआर कोड पेमेंट मषीन, इन्सीनेरटर मषीन वर्तमान में उपलब्ध नहीं है वहां तत्काल उपलब्ध करवाया जाये ताकि आमजनों को सुलभ के उपयोग के दौरान सुविधा उपलब्ध हो सके।