December 23, 2024

राजेश मूणत ने आमजनों को दिलवाई सुशासन दिवस पर सामूहिक शपथ, स्वच्छता दीदियों ने सुन्दर रंगोली उकेरकर जन-जन को दिया सुशासन दिवस का सकारात्मक सन्देश 

 प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी आमजनों को देकर सर्वे किया गया 
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गनिर्देशन में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह पर विविध सकारात्मक गतिविधियां नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में की जा रही है। सभी जोन कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारीगण सुशासन दिवस पर सामूहिक शपथ ले रहे हैं एवं राज्य शासन के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में सुशासन सप्ताह दिनांक 19 से 24 दिसम्बर तक विविध सकारात्मक गतिविधियां करने सभी जोन कार्यालयों में सुशासन कार्यशाला की जा रही है, जिसमें जोन कमिश्नर द्वारा सुशासन सप्ताह की विविध सकारात्मक गतिविधियों की जानकारी देकर जोन अधिकारी एवं कर्मचारीगण को निर्देश दिए जा रहे है। स्वच्छता दीदियों ने सुन्दर रंगोली उकेरकर जन – जन को सुशासन दिवस का सकारात्मक सन्देश दिया एवं सुशासन दिवस पर सामूहिक शपथ ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी आमजनों को सुषासन सप्ताह गतिविधि के अंतर्गत दी गई एवं सर्वे कार्य एनयूएलएम द्वारा किया गया। रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने सुशासन सप्ताह के अवसर पर आमजनों को सुशासन दिवस पर सामूहिक शपथ दिलवाई. नगर निगम रायपुर के सभी जोनों के अंतर्गत वार्डों में आमजनों द्वारा सुशासन दिवस पर सामूहिक शपथ ली गयी। जोन 1 कार्यालय में स्वच्छता दीदियों में सुषासन दिवस पर सुन्दर रंगोली उकेरकर आमजनों को सकारात्मक संदेष दिया । वहीं जोन 10 के अपना गार्डन परिसर में जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुषासन दिवस पर सामूहिक शपथ ली ।