पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम बने NHRC के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष बनाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। एनएचआरसी के अध्यक्ष पद के लिये भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ का नाम भी सरकार की सूची में शामिल था, लेकिन एनएचआरसी के अध्यक्ष पद के लिए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को इस पद पर नियुक्त किया गया। इससे पहले जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा का एनएचआरसी के अध्यक्ष के पद पर बीते एक जून को कार्यकाल पूरा हो गया था।