सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से किया हथियार बरामद, मिली बड़ी सफलता
बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने कोमटपल्ली के जंगलों से बड़ी मात्रा में माओवादियों के हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किया है। थाना तर्रेम क्षेत्र के वाटेवागु में नवीन कैंप की स्थापना के बाद डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में माओवादियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में