December 23, 2024

स्मार्ट गर्ल्स ओपन चेस टूर्नामेंट में मुंगेली जिला के 20 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

 

-लोरमी की 7 वर्ष की आराध्या को सम्मान

लोरमी: छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन पर अग्रसेन भवन राजनांदगांव में आयोजित 5 दिवसीय एआईसीएफ ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 11 राज्यों से 123 खिलाड़ियों में मुंगेली जिला से 20 प्रतिभागियों ने आयोजन में हिस्सा लिया । लोरमी से सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आराध्या जायसवाल ने 7 वर्ष आयु केटेगरी में खेल कर माता पिता गुरुजन और क्षेत्र का मान बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि यह ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में इनाम व आयोजन की दृष्टि से अब तक का देश का सर्वश्रेष्ठ आयोजन है।छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने राज्य में कई स्टेट फ़ीडे रेटिंग के साथ – साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन कर प्रदेश में शतरंज की क्रांति ला दी है। इसका असर उक्त संपन्न प्रतियोगिता में देखने को मिला। बालिका एवं महिलाओं का उत्साह शतरंज की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि सीखने के लिए किसी भी प्रकार से उम्र की पाबंदी नहीं है। खुशी की बात यह है कि नन्ही बालिकाएं शतरंज की बिसात में बैठकर अपनी प्रतिभा को निखार रहीं हैं इसमें अभिभावकों की रुचि स्पष्ट परिलक्षित होती है।इस उपलब्धि के लिए आराध्या माता पिता नेहा अभिषेक जायसवाल, खेल शिक्षक सुबोध सिंह और ईश्वर राजपूत ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।