December 27, 2024

बिजली बिल देखकर लग रहा है आम जनता को झटका- राकेश ठाकुर

*पाटन बिधानसभा। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व किसान नेता राकेश ठाकुर ने कहा की उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी मनमाने बिजली बिल थमा रही है। ऐसे में बढ़े बिल देख लोगों का ठंड में भी पारा चढ़ रहा है। अधिक बिजली बिल आने पर उपभोक्ता उसमें सुधार के लिए बिजली कंपनी कार्यालय पहुंच रहे हैं।बिजली बिल में सुधार के लिए सुबह से ही बिजली कार्यालय में आम लोगों की कतारें लगी हुई प्रतिदिन देखी जा सकती है।सेलूद क्षेत्र के गांवों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली बिल में बढ़ोत्तरी होने पर पूर्व जिला पंचायत सभापति राकेश ठाकुर ने कहा कि आम उपभोक्ता को भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनके जेब में डांका डाल रही है। क्षेत्र में बिजली मीटर लगे करीब 3 माह होने जा रही है। पहले जिन उपभोक्ताओं का बिल 3 से 4 सौ रुपए तक आता था अब 3 से 4 हजार तक आ रही है। अब तो स्थिति ऐसे हो गई है कि लोगों को बिजली का बिल देखकर ही झटका लग रहा है। बढ़े बिजली बिल से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। जिनको एक साथ रीडिंग बिल के नाम पर 4 से 5 हज़ार रुपए का बिल थमा दिए गए हैं। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब अपने घर परिवार का खर्च वहन करने का संकट है और उनकी जेब में काम बंद होने के कारण पैसा तक नहीं है। वे लोग 4 से 5 हजार रुपए के बिजली बिल कैसे भरेंगे*

You may have missed