December 27, 2024

उतई में 25 दिसम्बर को पूज्य गुरु घासीदास जयन्ती समारोह

दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति, बाजार चौक उतई पं.क्र. 8253 के द्वारा 25 दिसम्बर की सन्ध्या 3 बजे से बाजार चौक उतई में गुरुघासीदास जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमें संध्या 3 बजे एवं पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति. होगी।अतिथियो का उद्बोधन संध्या 5 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुपेश कुमार गुप्ता (चेयरमेन प्रिज्म पब्लिक स्कूल महका खुर्द, उतई) होंगे।अध्यक्षता सुखचंद देशलहरे जी (संरक्षक गुरुद्वारा सेवा समिति उतई) करेगें।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती ख्याति साहू (डायरेक्टर प्रिज्म पब्लिक स्कूल महकाखुर्द, उतई)विशेष अतिथि. श्रीमती स्वर्णलता पाल (प्राचार्य प्रिज्म पब्लिक स्कूल उतई)होगी।यह जानकारी गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति के अध्यक्ष भूषण कौशल ने दी*