चिराग परियोजना अंतर्गत उद्यानिकी मित्रों को दिया गया आवासीय प्रशिक्षण
*
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा: सुकमा एवं छिन्दगढ़ विकासखंड के 25-25 उद्यानिकी मित्रों को चिराग परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 19 से 23 दिसंबर तक 05 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शासकीय उद्यान रोपणी, पावारास सुकमा के कृषक प्रशिक्षण भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यानिकी मित्रों को विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं पोषण बाडी, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, नर्सरी प्रबंधन, बीजोपचार, मृदा परिरक्षण व उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ चिराग परियोजना अंतर्गत चलने वाले घटकों व्यक्तिगत बाडी, बाडी फेंसिंग, टपक सिंचाई, सामुदायिक बाड़ी एवं उद्यानिकी फसल के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई।
*उद्यानिकी मित्रों को कृषि विज्ञान केन्द्र में मिला प्रशिक्षण*
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यानिकी मित्रों को कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा का भ्रमण कराया गया जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमन्त सिंह तोमर ने रबी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही टमाटर, बैंगन एवं अन्य सब्जियों के उत्पादन के तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान की गई। उप संचालक कृषि पीआर बघेल ने कृषि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया व रासायनिक उर्वरक का उपयोग कम से कम करते हुए जैविक खाद का उपयोग करने को कहा। पादप रोग विशेषज्ञ राजेन्द्र कश्यप ने रबी फसलों में लगने वाले बिमारियों एवं उसके प्रबंधन के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यान हितेश नाग और परमानन्द साहू, उद्यान अधीक्षक पावारास कमल गावड़े और छिंदगढ़ दिलीप पटेल, उद्यान विकास अधिकारी नवस तिग्गा और सहायक मत्स्य अधिकारी देवलाल कश्यप ने हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया।