कसही में कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ डाही/ ग्राम कसही में कलशयात्रा के साथ ही भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।
कसही में बुधियार सिंह कश्यप और मीराबाई कश्यप के द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया गया है। कसही में रविवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शंकर पार्वती मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों ने भाग लिया। कलशयात्रा शंकर पार्वती मंदिर परिसर से तालाब पार स्थित शिव शंकर मंदिर तक गई। इसके बाद कलश यात्रा वापस भागवत कथा स्थल पर लौट आई। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद विधि – विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा का शुरुआत हुई। भागवत कथा 30 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान भागवत कथा का वाचन पंडित आकाश मिश्रा लखनपुर झलप जिला महासमुंद द्वारा किया जाएगा।