सेवानिवृत्त पर प्रधानपाठक रमेश सोनवानी को दी विदाई डाही/ संकुल स्तरीय विदाई कार्यक्रम का आयोजन
संकुल केन्द्र कुर्रा (देवरी) में 18 दिसंबर को प्राथमिक स्कूल परिसर कुर्रा में किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक रमेश सोनवानी को विदाई दी गई। अशोक निर्मलकर प्राचार्य ने कहा कि रमेश सोनवानी शिक्षा जगत में भी विशेष योगदान दिए हैं। वे कर्तव्यनिष्ठ और समय के पक्के शिक्षक थे। बिटन साहू , सन्नी बैस , गुलाब सिंह दीवान , राजकुमार बैस , शैलेंद्र बैस , मनहरण बैस , ग्रीस साहू आदि शिक्षक शाला परिवार के अन्य शिक्षकों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने शाला परिवार द्वारा किए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित भुवन बैस , हुलेश चंद्राकर , रामचंद्र पटेल , अर्जुन पटेल , सुंदरलाल यादव , खिलेश बैस , हीराराम बैस , जमाल ख़ांन , फरीद खांन , मंतूराम साहू , तेजेंद्र साहू , टकेश साहू , पिलाबाई यादव , सुकलाल पटेल , रामाधार यादव वरिष्ठ नागरिक , रमशिला बाई सोनवानी , हितू बंजारे , ज्योति टंडन , मिंटू सोनवानी समेत ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।