December 25, 2024

सनी लियोनी ने खुद महतारी वंदन योजना मामले में दी प्रतिक्रिया, जांच में करूंगी सहयोग

रायपुर। साय सरकार की महतारी वंदन योजना लगातार विवादों के घेरे में है। पूर्व पोर्न स्टार और एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सनी ने मामले की जांच में पूरी सहयोग करने की बात कही है। बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से ले रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।