अटल परिसर का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन
रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में अटल परिसर बनाने वार्ड 7 शारदा विद्यालय के सामने भूमिपूजन किया जाएगा। बुधवार दोपहर 2 बजे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। भारत रत्न दिवगंत प्रधानमंत्री अटल बिहारी की स्मृति में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, लोकनिर्माण विभाग प्रभारी जहीर अब्बास, पार्षद वार्ड 7 संजू नेताम, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष द्वय राजू जंघेल व अनुपम साहू बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।