बच्चों ने कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर एक गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल जीता
भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 के बच्चों ने कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर एक गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल जीता ।भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ कप 6 वे ओपन स्टेट चैंपियन शिप 2024 ऐलिट कराटे एकाडमी छत्तीसगढ़ पेनेकस सितेरियो कराटे डू एसोसिएशन प्रतियोगिता दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर को महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 भिलाई में आयोजित हुआ ।सेक्टर 7 इस्पात क्लब से कराटे प्रशिक्षक जी अमर एवं के रामू से सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर कुल तीन बच्चों ने भाग लिया ।जी भरत 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल एवं आदित्य लकड़ा 63 किलोग्राम में सिल्वर मेडल,के गणेश 50 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता ।सेक्टर 7 क्लब के बच्चों द्वारा लगातार जीत दर्ज कर भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव चन्ना केशवलू ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।