संयंत्र प्रबंधन द्वारा आयोजित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न
दिनाँकः24.12.2024
संयंत्र प्रबंधन द्वारा आयोजित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसम्बर, 2024 को किया गया। यह समारोह मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री एस जाखड़ सहित सहायक प्रबंधक श्री अभिजीत भौमिक व श्री डेनिस क्रिष्टी उपस्थित थे। इस समारोह में 11 विधाओं में आयोजित प्रतिस्पर्धा के कुल 120 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री संदीप माथुर ने सभी विजेताओं बधाई डी और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को 60 वर्षों से चली आ रही प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” में प्रतिभागिता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कलामंदिर में आयोजित इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपूड़ी, कथक, ओड़िसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था। दोनों आयु समूह (6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष) में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दी।
इस प्रतियोगिता में श्री दीपेंद्र हलधर, श्री पी टी उल्लास कुमार, श्री सपन भट्टाचार्य, श्री आर राजेश, श्री सरजीत चक्रवर्ती, सुश्री सुमिता सरकार, सुश्री मोनी माला भट्टाचार्य, सुश्री खुशी जैन, सुश्री ऐश्वर्या रावत, श्रीमती स्मिता नायर, श्री दीपांकर दास ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के साथ-साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बीएसपी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” ने कई कलाकार दिए, जिनमें बीएसपी के कार्यरत श्री प्रभंजय, श्री sअमित साना, सुश्री सोमा बनर्जी, सुश्री पामेला जैन, सुश्री सुचिस्मिता दरीपा आदि शामिल हैं, जो आज बॉलीवुड में जाने पहचाने नाम हैं।
—————-