8 साल की उम्र में अगवा, 49 साल बाद परिजनों से मिली…दिलचस्प और भावुक कर देने वाली कहानी
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में 49 साल पहले 8 साल की बच्ची का अपहरण (kidnapping) हो गया था. अब पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता को उसकी बचपन की धुंधली यादों के सहारे खोजबीन कर उसके परिजनों से मिला दिया है. दरअसल, साल 1975 में 8 साल की बच्ची फूलमती अपनी मां श्यामा देवी के साथ मुरादाबाद गई थी.