December 26, 2024

ओए द्वारा आयोजित डीआईसी ट्रॉफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न

ओए द्वारा आयोजित डीआईसी ट्रॉफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न
सीआईसीए ने एनआईटी रायपुर पर 18 रनों से विजय दर्ज की
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के संयुक्त तत्वाधान द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ( डी आई सी ट्रॉफी) के फाइनल का सेक्टर 01 के क्रिकेट स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में ईडी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, ईडी (प्रोजेक्ट) श्री एस मुखोपाध्याय, ईडी (फाईनेंस) डॉ. ए के पंडा तथा ईडी (एच आर) श्री पवन कुमार, ईडी (माइंस) श्री बी के गिरी, ईडी (आपरेशन) श्री राकेश कुमार, ईडी (सीएफपी) श्री एस के गजभिए, ईडी (एमएंडएचएस) डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी ईडी (रावघाट) श्री अरूण कुमार एवं सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा ने अपनी उपस्थित दर्ज की।
सीआईसीए एवं एनआईटी रायपुर की टीमों के मध्य खेला गया यह मैच अत्यंत रोमांचक रहा। एनआईटी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अपने निर्धारित 15 ओवरों में सीआईसीए की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीआईसीए की ओर से पहले विकेट के लिए 99 रान की पार्टनरशिप हुई। सलामी बल्लेबाज गोर्वधन रात्रे ने नाबाद 78 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और एनआईटी रायपुर को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में एनआईटी रायपुर के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की साझेदारी की। एनआईटी रायपुर के तेजकरन ने 7 शानदार छक्के लगाते हुए 39 गेंदों में 62 रनों के पारी खेली एवं दूसरे सलामी बल्लेबाज सौरभ ने अच्छा खेल दिखाते हुए 42 रनो की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गयी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि एनआईटी रायपुर यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन सलामी बल्लेबाजो के आउट होने के पश्चात एनआईटी रायपुर 04 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इस तरह सीआईसीए 18 रनों से डीआईसी ट्रॉफी का जीत लिया।

मैच समापन के पश्चात निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सीआईसीए की टीम को डीआईसी ट्राफी प्रदान किया गया तथा कार्यपालक निदेशक श्री अंजनी कुमार के द्वारा एनआईटी रायपुर की टीम को रनर अप ट्राफी प्रदान किया गया। सीआईसीए के गोवर्धन रात्रे के शानदार अर्द्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फिल्डर एवं बेस्ट बैस्ट्समेन तथा कपिल नायडू को बेस्ट बॉलर एवं मैन आफ द सीरीज की ट्राफी निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
दोनो टीमों के सभी खिलाड़ियों एवं ग्राउंड स्टॉफ सभी प्रतिभागी टीमों के कप्तानों एवं मैच कोआर्डिनेटर को कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में ओए महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित की एवं सभी खिलाड़ियों को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया।
इस मैच की कमेंट्री महाप्रबंधक (वाटर मैनेजमेंट) श्री प्रीतपाल सिंह ने की तथा स्कोरर श्री विनोद देवघरे रहे। इस मैच के एम्पायर, आनंद करलकर एवं आर्या तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे।
इस कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि – डीपीएस बरार, रेमी थॉमस, जीपी सोनी, निखिल पेठे, राकेश सिंह ठाकुर, राधाकिशुन, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर, पिजूष सेन, एमएआर शरीफ, अजय चौरसिया, जी एस कुमार, एस के बोरकर, निमेश गुप्ता, प्रदीप मेनन, एस के मालवीय, डी सामंता, मिलिंद बंसोड़, बलजीत सिंह मान, आशीष ग्रेन्द्रे सहित बड़ी संख्या में दोनों टीमों के कॉलेज के सपोर्टस एलुमिनी उपस्थित थे।