December 27, 2024

खाकी पर लगा दाग! बच्ची ने पुलिसकर्मी पर लगाया रेप का आरोप

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लोनावाला में विसापुर किले के पास एक शराबी पुलिसकर्मी ने 5 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न किया. घटना के बाद लोनावला ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधिकारी सचिन वसंत सस्ते को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सचिन पुणे मुख्यालय में कार्यरत है. जानकारी के अनुसार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर पुलिस कर्मी सचिन विसापुर किले के पास ऑन ड्यूटी था. किले के निचले हिस्से में पीड़ित का घर है. पीड़िता परिवार के साथ रहती है. इसी परिवार ने सचिन को खाना खिलाया था. खाने का बिल चुकाते वक्त उसकी नजर बच्ची पर पड़ी. जिसके बाद उसने खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.