November 15, 2024

शासकीय महाविद्यालय लवन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई।

( राकी साहू लवन ).प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी के मार्गदर्शन में स्वीप के प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नायब तहसीलदार लवन निशा वर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की अपील की एवम् 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित भाषण और क्विज प्रतियोगिता की विजेता क्रमशः कु रश्मि पटेल एवम् कु नव्या अनन्या मिश्रा को प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने बताया कि कैंपस एंबेसडर प्रकाश साहू, ईश्वरी पटेल और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिदिन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीयन तथा फॉर्म 6 बी द्वारा एपिक का आधार नंबर से संयोजन का कार्य भी किया जा रहा है।
इस आयोजन में सहायक प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव, वाय आर महिलाने, संतोष पटेल, आर के खांडेकर, धनंजय हिरवानी, भीम प्रकाश बौद्ध, कमल नारायण घृतलहरे, चंद्रशेखर डहरिया, राजस्व पटवारी मोहन सिन्हा, अतिथि व्याख्याता बलराम साहू, गुलशन वर्मा, राकेश डहरिया, मयंक पांडेय, विशाल मनहरे तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed