November 15, 2024

महादेव एप्प में पकड़ाये नीरज ने कहा सौरभ से हुई थी नेहरू नगर के जूस फैक्ट्री में
6 लाख में सौरभ से लिया महादेव पैनल का आईडी
इनस्ट्राग्राम और व्हाटसपकाल मे हुआ सौदा तय

महादेव एप्प में पकड़ाये नीरज ने कहा सौरभ से हुई थी नेहरू नगर के जूस फैक्ट्री में
6 लाख में सौरभ से लिया महादेव पैनल का आईडी
इनस्ट्राग्राम और व्हाटसपकाल मे हुआ सौदा तय
भिलाई। सेक्टर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि पैसे के लालच में बेराजगार युवक महादेव एप्पन, रेड्डी अन्ना और अंबानी ऑनलाईन सट्टा के कारोबार में धंसते चले जा रहे हैं। दुर्ग पुलिस जानकारी जुटा जुटाकर उनके फर्मों पर धावा बोलकर वहां से इसके आरोपियों को पकड़कर उनका आनलाईन सट्टा का साम्राज्य समाप्त करने लगातार कार्य रही है। इसी तारतम्य में सिवनी मध्यप्रदेश से हमने दस लोगों नीरज गुप्ता उम्र 32 साल निवासी फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई,अनिकेत कुर्रे उम्र 21 साल निवासी न्यू रेल्वे कालोनी कोरबा, नीलमणी देवदास उम्र 26 साल निवासी खपरी सिरदार पोस्ट मुढ़ीपार खैरागढ़, निहाल सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम मारगोड़ी जिला सिवनी मध्यप्रदेश, अल्ताफ राजा उम्र 19 साल निवासी गायत्री नगर ऑटो स्टैण्ड के पास रजगामार कोरबा,हिमांशु सिंह पिता अनिल कुमार सिंह उम्र 21 साल निवासी सुभाष ब्लॉक कालोनी एसएफसीएल कालोनी कोरबा,शशांक चंद्रा उम्र 21 साल निवासी एम 33 ओमपुर रजगामार कोरबा, विवके सिंह उम्र 22 साल निवासी डीएम 96 रजगामार कोरबा,योगेश यादव पिता बैजनाथ यादव उम्र 24 साल निवासी बी 24 रजगामार,गजेन्द्र सिंह निषाद उम्र 30 साल ग्राम नंदक_ी दुर्ग को पकड़ कर लाये हैं और अब तक हम महादेव,रेड्डी अन्ना और अंबानी आनलाईन सट्टा चलाने वालों के 8 ब्रांच हमने अब तक ध्वस्त कर दिये है। सिवनी मध्यप्रदेश से पकड़ाये इन दस लोगों में मुख्य सरगना नीरज गुप्ता पहला ऐसा आरोपी हमको हाथ लगा है जो सीधे विदेश में बैठे सौरभ चन्द्राकर से जुड़ा है। पुलिस के गिरफ्त में आये नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि सौरभ चन्द्राकर से इन्स्ट्राग्राम मेंं इस पूरे आईडी के संबंध में बातचीत हुई और इस कार्य को दो माह में चालू किये। इसका आईडी नंबर 464 था। इस आईडी को 6 लाख में सौरभ चंद्राकर ने नीरज गुप्ता ने खरीदा था और 2 लाख 50 हजार में ये इसके लिए स्वयं की राशि से कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाईल खरीदीा। इनकी माताश्री किसी स्कूल में प्राचार्य है, उनसे अपना लोन पटाने के नाम पर राशि उधार लिया था। उसकी माताश्री उसको 3 लाख रूपये उधार दी थी उसी का ये कम्प्यूटर, लैपटाप व अन्य सामग्री खरीदा था। आरोपी नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मैँ जो 6 लाख रूपये में आईडी खरीदा था उमसें मुझे 8 प्रतिशत का फायदा हो रहा था और नीरज गुप्ता का 6 हजार वर्गफुट का पोल्ट्रीफार्म बलांगीर उडि़सा में है। नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके उपर 16 लाख रूपये का कर्जा हो गया है, इस महादेव एप्प मे मुझे कोई फायदा नही है, उसने इस काम को गलत बताया। उसने बताया कि मेरा नेहरू नगर में जूस फैक्ट्री था उसी दौरान इन्स्ट्राग्राम से सौरभ चन्द्राकर से दोस्ती और चर्चा हुई उसके बाद वह उससे जुड़ गया। एसपी श्री पल्लव ने आगे बताया कि नीरज गुप्ता बेरोजगार युवकों को 10 से 15 हजार रूपये महिने पर रोजगार में रखता था। डॉ. पल्ल और 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन बैंकों से मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसका संचालन करने वाले तमाम लोगों पर दिसंबर माह काफी भारी पड़ेगा। एसपी ने कहा कि हमे पहला ऐसा संपर्क मिला है जिसका संपर्क सीधे सौरभ चन्द्राकर से है।

You may have missed