वरिष्ठ नागरिकों का पारिवारिक मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
भिलाई। सियान सदन कैलाश नगर भिलाई के वरिष्ठ नागरिकों का पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रीति भोज का आयोजन सन मैरिज पैलेस में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर एक शाम बुजुर्गों के नाम का आयोजन कर बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आचार्य डॉ महेश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, प्रदीप ताम्रकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य डॉ महेश चंद्र शर्मा ने कहा बुजुर्ग समाज की धुरी हैं। युवा वर्ग बुजुर्गों का सम्मान करे और उनकी अच्छी बातों का अनुसरण करे। सियान सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य एवं महासंघ के संगठन सचिव जगदीश राम साहू जी के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और उनका नागरिक अभिनंदन कर उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की।
समारोह में सियान सदन के 75 वर्ष से अधिक उम्र के 7 बुजुर्ग सदस्यों एस.सी. चावला, भुवन जंघेल, के. व्ही. राघवन, इंदल प्रसाद कुशवाहा, एस.आर. सोनी, विश्वनाथ वर्मा एवं आर.के. जैन का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम की एमआईसी सदस्य नेहा साहू, विभिन्न सियान सदनों के पदाधिकारी एन. पी. मिश्रा, फूलचंद साहू, विश्वनाथ शर्मा, एच आर देवांगन, बलविंदर सिंह, तोषण साहू , पवन साहू , श्रीमती अनुसुइया साहू, जयती साहू आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं आभार प्रदर्शन एमआईसी सदस्य नेहा साहू ने किया।