January 8, 2025

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू)एवं छमुमो द्वारा राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 5 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर्मा भवन, सुपेला,भिलाई में किया गया .

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू)एवं छमुमो द्वारा राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 5 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर्मा भवन, सुपेला,भिलाई में किया गया .सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में भीमराव बागडे ,बृजेंद्र तिवारी ,लक्ष्मी खोबरागड़े, जीवन लाल कुर्रे, ए जी कुरेशी शामिल थे. सम्मेलन की शुरुआत मजदूर आंदोलन में शहीद साथियों के श्रद्धांजलि से हुई .

सम्मेलन के मुख्य अतिथि कामरेड एस के शर्मा वाईस प्रेसिडेंट ,ऐक्टू थे .सम्मेलन में जन गीत पुनाराम साहू एवं साथियों ने पेश किया .सम्मेलन को तीरथ जायसवाल, गणेश मेश्राम, रोहित वर्मा, राकेश, दिलीप पारकर ,धरती राम साहू ,भानु रामटेके,हेमंत साहू, श्यामलाल साहू ,अशोक मिरी, नरोत्तम शर्मा ,वंदना बैरागी, घनश्याम त्रिपाठी ,राजेंद्र परगनिया आदि लोगों ने संबोधित किया .सम्मेलन का संंचालन तुलसी देवदास ने किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में 24 -25- 26 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने व श्रमिकों को गोलबंद करने का संकल्प लिया गया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस के शर्मा ने शंकर गुहा नियोगी की शहादत को याद करते हुए कहा कि मोदी सरकार का मजदूरों पर चौतरफा हमला तेज हो गया है और मजदूरों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है ऐसी स्थिति में हमें श्रमिकों के अधिकारों को पुनः हासिल करने के लिए संघर्ष को तेज करना होगा. ठेका मजदूरों के लिए बनाए गए कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. महिलाओं के श्रम का शोषण सरकार द्वारा खुद किया जा रहा है .जानलेवा महंगाई तथा बेरोजगारी ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है .सरकार लोगों को रोजगार नहीं देना चाहती है बल्कि लाभार्थी बनाकर बनाना चाह रही है और श्रमिकों को सस्ते श्रम में बदल दिया गया है.असंगठित व ठेका श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा कानून को कमजोर कर दिया गया है.

उन्होने मजदूरों से समाज में फैलाये जा रहे नफरत व विभाजनकारी लोगों के खिलाफ तथा मजदूरों के अधिकारों को हासिल करने के लिए एकताबद्ध होकर मुकाबला करने की अपील की.

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र व पत्रकारिता पर किए जा रहे हमले को लेकर गंभीर चिंता जाहिर किया गया और बीजापुर जिला के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या की निंदा की गई.

बृजेन्द्र तिवारी
राज्य महासचिव, ऐक्टू,छत्तीसगढ़

भीमराव बागड़े
अध्यक्ष, छमुमो व
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,ऐक्टू