January 9, 2025

देवांगन जन कल्याण समिति का तीन दिवसीय खेल महोत्सव एवं आनंद मेला हर्षोल्लास से संपन्न : विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

 

• स्वस्थ एवं फिट रहने हेतु खेलकूद बहुत आवश्यक है। सभी उम्र के लोगों को खेल खेलना चाहिए : घनश्याम देवांगन

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव एवं आनंद मेला का भव्य आयोजन परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुआ। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में समाज के बालक, युवा, महिला सहित वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार जीता। विजेताओं को समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर विजेता खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, खेल प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, आनंद मेला प्रभारी श्रीमती कल्पना भानु देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि स्वस्थ एवं फिट रहने हेतु खेलकूद बहुत आवश्यक है। सभी उम्र के लोगों को खेल खेलना चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज की छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।


खेल महोत्सव में शामिल विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –
बैडमिंटन (पुरूष वर्ग ) में शंकरलाल देवांगन प्रथम एवं राजू देवांगन द्वितीय, महिला वर्ग में ममता देवांगन प्रथम एवं गायत्री देवांगन द्वितीय, बालक-बालिका वर्ग में सूर्यांश देवांगन प्रथम एवं पूर्वी देवांगन द्वितीय।
टेबल टेनिस (पुरूष वर्ग) में सूर्यांश देवांगन प्रथम एवं राजू देवांगन द्वितीय। कैरम प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग) में मिनेश देवांगन प्रथम एवं उमंग देवांगन द्वितीय, महिला वर्ग में विनीता दिनेश देवांगन प्रथम एवं ममता देवांगन द्वितीय, बालक-बालिका वर्ग में सागर देवांगन प्रथम एवं पूर्वी देवांगन द्वितीय। शतरंज (पुरूष वर्ग) में जुगल किशोर देवांगन प्रथम एवं राजू देवांगन द्वितीय, बालक वर्ग में सूर्यांश देवांगन प्रथम एवं लक्ष्य देवांगन द्वितीय। पिट्ठुल प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग) में लक्ष्य देवांगन एवं हरीश देवांगन संयुक्त रूप से प्रथम एवं गजेंद्र देवांगन द्वितीय, महिला वर्ग में सातो देवांगन प्रथम एवं लक्ष्मी देवांगन द्वितीय। कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग) में दामिनी देवांगन प्रथम एवं सुमित्रा देवांगन द्वितीय। सुई धागा दौड़ (महिला वर्ग) में कामना देवांगन प्रथम एवं आशा किरण देवांगन द्वितीय। गोली चम्मच दौड़ में तनुजा देवांगन प्रथम एवं गायत्री देवांगन द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक के रूप में विशिष्ट योगदान के लिए हरीश देवांगन सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान किया गया।
खेल महोत्सव के साथ ही देवांगन समाज में महिलाओं द्वारा पहली बार आयोजित आनंद मेला में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने महिलाओं के द्वारा लगाए गए 18 स्टालों में विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं अन्य सामग्रियों के स्टाल से साड़ी, बुटिक वस्त्र एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की जमकर खरीदारी की। इस दौरान देवांगन समाज के गायक गायिकाओं ने गीत संगीत प्रस्तुत कर आयोजन में चार चांद लगा दिए। खाने-पीने के स्टाल में खाद्य सामग्री के साथ ही स्वच्छता, सजावट एवं बेहतर प्रस्तुतिकरण के लिए श्रीमती लक्ष्मी देवांगन एवं कामना देवांगन के स्टाल को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के कुशल नेतृत्व में सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, खेल प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, उपाध्यक्ष गण त्रिलोक देवांगन, टेसू राम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, फकीर सिंह देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, लखनलाल देवांगन, शांति लाल देवांगन, शंकरलाल देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, संतोष देवांगन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

——-
प्रकाश नार्थ अनुरोध के साथ सादर
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति
भिलाई नगर
मो. 9407983175

You may have missed