सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए बीएसपी सीएसआर राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से होगा सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र को अपने सीएसआर गतिविधयों के अंतर्गत सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए, राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार विशेष रूप से आमंत्रित किये गए हैं।
राष्ट्रीय संस्कृति निधि (एनसीएफ), संस्कृति मंत्रालय, लोक उद्यम विभाग, वित्त मंत्रालय के सहयोग से 17 जनवरी 2025 को “संस्कृति और विरासत में सीपीएसई के लिए सीएसआर अवसर” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न्यू महाराष्ट्र सदन, के.जी. मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में माननीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर, उन प्रतिष्ठित एनसीएफ भागीदारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए सीएसआर निधि के माध्यम से योगदान दिया है। इस विशेष सम्मान के लिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का भी चयन किया गया है, जो छत्तीसगढ़ के देवबलोदा स्थित राष्ट्रीय धरोहर स्थल के जीर्णोद्धार और विकास के लिए राष्ट्रीय संस्कृति निधि (एनसीएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ साझेदारी में कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का प्रारंभ 04:30 बजे से होगा। उद्घाटन भाषण (सचिव, संस्कृति मंत्रालय एवं डीपीई) डॉ. अरुणिश चावला द्वारा होगा, जिसके बाद माननीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उद्घाटन संबोधन देंगे।
कार्यक्रम के अन्य प्रमुख सत्रों में संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में ‘भागीदार सीपीएसई’, सीपीएसई सीएसआर इकोसिस्टम को समझना और संस्कृति और विरासत में इसका योगदान, राष्ट्रीय संस्कृति कोष का अवलोकन-सीएसआर अपॉर्चुनिटी, ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम 2.0’ और सीएसआर कैटलिस्ट (उत्प्रेरक) के रूप में संग्रहालयों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में सीपीएसई के योगदान को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसके पूर्व भी विगत महीनों भिलाई इस्पात संयंत्र ने कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं। जिसमें बीएसपी की दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस ने भुवनेश्वर में 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरुस्कार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रौद्योगिकियों के अभिनव उपयोग के लिए “उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार”, “ग्रीनटेक पीसीडब्ल्यूआर अवार्ड्स”, और “सीआईआई राष्ट्रीय ऊर्जा उत्कृष्टता पुरस्कार” आदि शामिल हैं।
—————–