नेहरू आर्ट गैलरी में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी उद्घाटित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में गोल्डन एंपथी फाउंडेशन, भिलाई द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 16 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 जनवरी को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर द्वारा किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर ने 16 जनवरी 2025 को संध्याकाल प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप जलाकर किया। श्री माथुर ने दिव्यांग कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके सुंदर और प्रेरणादायक कला कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। पुरस्कार प्राप्त इन कलाकार बच्चों में विनोद कुमार, आकाश बकलीवाल, सौरभ अग्रवाल, खेम प्रकाश साहू, रिजवान, आदित्य महाजन, मनीष, नमित पटेल, आयांश अग्रवाल, केनेथ सिंह, अनुज शाओ, कनिष साहू, राकेश चौधरी, हिताक्षी जैन, धनंजय साहू, प्रेरणा भारद्वाज, डोली ठाकुर, सिमरन, घनलता, चिन्मय पटेल, अर्णव मिश्राम, आराध्या सिंह, श्रीनिका सूर्यवंशी, शीताल ध्रुवे शमिल हैं।
मुख्य अतिथि श्री संदीप माथुर ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों में गहरी रुचि दिखाई और कलाकारों से बातचीत की। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात श्री संदीप माथुर ने अवलोकन पुस्तिका में लिखा यह विशेष रूप से सक्षम बच्चों द्वारा बनाई गई बेहतरीन पेंटिंग और ड्राइंग है। वास्तव में वे अपने क्षेत्र में प्रतिभाशाली हैं। इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनना वाकई मेरे लिए सम्मान की बात है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआर-स्ट्रेटेजिक एचआर एवं पीआईओ) श्री एच शेखर, महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) श्री एम वी वी प्रसाद उपस्थित थे। इसके अलावा गोल्डन एंपथी फाउंडेशन से श्री प्रदीप पिल्लई, श्री राहुल चौरेसिया, श्री गीतीश महतो, सुश्री अनामिका डे, श्री प्रकाश देशमुख, श्री देव नारायण पटेल, श्री नोरूल धुर्वे, श्री देवेश साहू, डॉ. ज्योति पिल्लई, श्रीमती मृदुल शुक्ला, श्रीमती मोनिका सिंह, स्थानीय कलाकार और भिलाई के नागरिक भी उपस्थित थे। साथ ही जनसंपर्क एवं सम्पर्क प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, कला प्रेमी, कलाकार तथा इस्पात नगरी भिलाई के आम नागरिक उपस्थित थे।
गोल्डन एंपथी फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है जो क्षेत्र में जरूरतमंद और दिव्यांग बच्चों के लिए काम करता है। इस प्रदर्शनी में फाउंडेशन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। दिव्यांग बच्चों की कला एवं रचनात्मक प्रतिभा पर आधारित यह चित्रकला प्रदर्शनी 17 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक आम जनता के अवलोकन हेतु खुली रहेगी।
————-