January 18, 2025

दुर्ग जिला NSUI ने फूंका मोहन भागवत का पुतला , मोहन भागवत देश से माफी मांगो – आकाश कनोजिया

दुर्ग

आज दिनांक 17-01-25 को दुर्ग जिला NSUI द्वारा प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में सिविक सेंटर भिलाई चौक में मोहन भागवत का पुतला दहन किया गया। आकाश कनोजिया ने बताया कि पूर्व में मोहन भागवत जी के द्वारा एक कथन जारी किया गया कि भारत देश को असली सच्ची आजादी राम मंदिर के निर्माण के दिन मिली। जिससे देश की स्वतंत्रता में शामिल देशभक्तों, आंदोलनकारियों व शहीदों का अपमान किया गया। NSUI ने मांग किया कि मोहन भागवत जी द्वारा दिया गया कथन वापस लिया जाए व वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। एवं RSS को बैन करने की मांग करती है।


इस कार्यक्रम मे अभिषेक,निक्कू,दीपक, फ़ियांशु युवराज,निखिल,हरदीप,तौहीद,जयंत,कैलाश,आनंद,गुलशन,आशु एवं अन्य साथी उपस्थित थे।