January 22, 2025

सेल के निदेशक (कार्मिक) ने संयंत्र अधिकारियों के साथ बैठक की

सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री के के सिंह ने आज 21 जनवरी 2025 को इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में सेल और संयंत्र के विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया और सारगर्भित चर्चा की गई।
दो दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुंचे सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री के के सिंह ने आज सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी के सभागार में संयंत्र के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सेल निगमित कार्यालय से आए कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री बी एस पोपली, संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


इस बैठक में सर्वप्रथम संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वागत किया। बैठक में संयंत्र के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एच शेखर ने भिलाई इस्पात संयंत्र की मानव संसाधन और उसके क्षेत्र में आने वाले विभागों की गतिविधियों पर रोचक प्रस्तुतिकरण दिया। इस पर चर्चा करने के पश्चात नई दिल्ली के निगमित कार्यालय से आए हुए महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री मुकेश कुमार ने सेल की मानव संसाधन गतिविधियों और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रस्तुतिकरण के दौरान विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
इस अवसर पर सेल, निदेशक (कार्मिक) श्री के के सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई और सेल का गौरवषाली इतिहास रहा है। समय बहुत तेजी से बदल रहा है, प्रतिस्पर्धा में विजेता वही होगा जो दौड़ में सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा कि हमें सेल और भिलाई दोनों को और अधिक कुशल, प्रतिस्पर्धी और बेहतर बनाना होगा। हमें लागत में कमी के लिए सभी क्षेत्रों पर गंभीरता से विचार करना होगा, 2030 के लक्ष्य को लेकर हमें सभी कार्यों को गति प्रदान करनी होगी।
बैठक के अंत में संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने चर्चा में भाग लिया और निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं स्वयं सहमत हूं कि हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं, जिन्हें पार करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। आउटपुट अधिक हो और बेहतर निष्पादन कर सकें, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
सेल निदेशक (कार्मिक) श्री के के सिंह दो दिवसीय प्रवास पर भिलाई आए हुए है।
—————