January 22, 2025

पंजाबी कल्चरल एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन (छत्तीसगढ़) ने 18 जनवरी को भिलाई पब्लिक स्कूल, मरोदा, भिलाई में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया,

पंजाबी कल्चरल एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन (छत्तीसगढ़) ने 18 जनवरी को भिलाई पब्लिक स्कूल, मरोदा, भिलाई में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें नाटक, डॉन्स, भांगड़ा, कॉमेडी व लोहड़ी के त्यौहार से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रदर्शित किया ।

लोहडी के आयोजन में अतिथि के रूप में प्रदीप शर्मा जी उपस्थित थे। जिन्होने खुद भी बहुत सारे प्रदर्शन दिखाए जो कि कॉमेडी तो थे ही अर्थात् सबका मन मोह लिया जिसमें कई तरह की आवाज भी निकाली। कुछ चुटकुले भी सुनाए गए। साथ ही कार्यक्रम में इन्दरजीत सिंह (छोटू) अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व उन्होने भी लोहड़ी के कार्यक्रम का आनन्द लिया। तरसेम सिंग ढिल्लों (संरक्षक मेम्बर) व अरविन्दर सिंग खुराना (संरक्षक मेम्बर) द्वारा भी पंजाबी कल्चरल व रीति-रिवाज के बारे में जानकारियाँ दी गई।

खालसा स्कूल दुर्ग के बच्चों ने बहुत ही शानदार ड्रामा व भांगड़ा कर सबका मन मोह लिया। भिलाई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी भांगड़ा व गि‌द्दा किया जो कि शानदार रहा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सी.एस. बाजवा जी द्वारा एसोसिएशन की जानकारियों व कार्य प्रणालियों पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम को आयोजित करने में कमेटी मेम्बर का पूरा योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन की सदस्य लवली रंधावा द्वारा बहुत ही शानदार तरीकों से किया साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा संरक्षक सरदार तरसेम सिंग व अरविन्दर सिंग खुराना द्वारा भी पंजाबी कल्चरल व रीति-रिवाज के बारे में जानकारियों दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् लोहड़ी (पूग्गा) जलाया गया व डोल बाजे के साथ डांस, गाना व रीति-रिवाज के अनुसार कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें रेवड़ी, मूंगफल्ली आदि तिल के प्रसाद का भरपूर वितरण किया गया। साथ ही समस्त जनों ने रात्रि भोज का आनंद लिया।

कार्यक्रम के समापन पर एसोसिएशन की महासचिव हरविन्दर कौर ने सभी उपस्थित सदस्यों, अतिथियों और आयोजको का आभार प्रकट किया।