बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी – अध्यक्ष सियाराम पटेल
पटेल समाज बगौद राज का वार्षिक कार्यकारिणी बैठक संपन्न
डाही- मरार पटेल समाज बगौद का वार्षिक कार्यकारिणी बैठक ग्राम सेनचुवां में रविवार को संपन्न हुआ. मां शाकंभरी एवं श्रीराम चंद्र के पुजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस बैठक में बहूत से एजेंडों एवं प्रकरणों का निराकरण किया गया. अध्यक्ष श्री सियाराम पटेल ने बताया कि बैठक में लिए निर्णय अनुसार समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं आम सभा ग्राम पुरी में 13 अप्रैल को होना है. जिसमे महिला, पुरूष एवं युवाओं कि उपस्थिति अनिवार्य होगा. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा एवं चरित्र निर्माण आवश्यक है जिसके लिए हम सब को साझा प्रयास करना होगा. प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री लिलार सिंह पटेल ने कहा कि सकारात्मक सोच एवं संकल्प से समाज को नया आयाम दे सकते हैं जिसमें सब का सहयोग आवश्यक है. इस कार्यक्रम में सभापति रामकुमार पटेल, उपसभापति तुकाराम पटेल, अध्यक्ष सियाराम पटेल, उपाध्यक्ष वासुदेव पटेल, सचिव अर्जुन पटेल, कोषाध्यक्ष विमल प्रकाश पटेल, सहसचिव अरुण पटेल, घांसु पटेल, किशोर पटेल, दुजराम पटेल, भुवन पटेल , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लता पटेल एवं 28 गांवों के ग्राम प्रमुख, पंचगण उपस्थित रहा.