कृषि मंत्री नेताम ने विधायक रिकेश के प्रस्ताव पर दी पौने 3 करोड़ की स्वीकृति, वैशाली नगर विधानसभा के सभी बाजारों की जल्द सुधरेगी हालत*
▶️ *पावर हाऊस, सुपेला, जवाहर नगर, हाउसिंग बोर्ड, कुरूद बस्ती, ढांचा भवन, गोल मार्केट में होंगे विकास कार्य*
भिलाई नगर, 22 जनवरी। नव वर्ष पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर 2 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों को 10 जनवरी को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
आपको बता दें कि लगभग पौने 3 करोड़ रूपये की इस स्वीकृति से वैशाली नगर विधानसभा में पावर हाऊस और सुपेला सब्जी मंडी, गोकुलधाम व कुरूद बस्ती, ढांचा भवन कुरूद बाजार, हाउसिंग बोर्ड मार्केट, कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी नगर सुपेला मार्केट, वैशाली नगर गोल मार्केट, जवाहर नगर क्षेत्र में सीसी रोड, नाली, डोम शेड और सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य होंगे।
श्री सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत सभी मार्केट में सीसी रोड, नाली की समस्या लंबे समय से थी, विधायक बनने के बाद उन्होंने शहर के सभी बाजारों को व्यवस्थित करने कार्य योजना बना कर विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पत्र प्रेषित किये थे। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के संभागीय कार्यालय से 2 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने संभावना जताई है कि आने वाले अप्रैल महीने से सभी कार्य शुरू हो जाएंगे। इन कार्यों से पावर हाऊस, सुपेला, हाउसिंग बोर्ड, कुरूद, वैशाली नगर, जवाहर नगर में लगने वाले बाजारों में सड़क नाली की व्यवस्था दुरुस्त होने से बाजार पहुंचने वाले लोगों को सहुलियत होगी, साथ ही सब्जी बाजार में चबूतरा पर व्यवसाय करने वाले लोगों को बाजार को साफ सुथरा बनाए रखना भी संभव होगा।