भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई मजदूर संघ द्वारा आयोजित
भिलाई मजदूर कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आज खेले गए चारों क्वार्टर फाइनल मैच का संक्षिप्त विवरण स्थान बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 पहले क्वार्टर फाइनल मेडिकल विरुद्ध सीजी 11 परिणाम मेडिकल ने छे विकेट से जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच मुकेश वर्माबल्लेबाजी सीजी 11 9 विकेट 83 रन भीम मीणा 38 रन आनंद माधव 15 रन विनय 10 रन गेंदबाजी मेडिकल मुकेश वर्मा एवं उदय मीणा ने दो-दो विकेट लिए बल्लेबाजी मेडिकल चार विकेट पर 87 रन रोशन नॉट आउट 34 रन राजेश मीणा नॉट आउट 32 रन गेंदबाजी सीजी 11 लिलेश्वर 2 विकेट
दूसरा क्वार्टर फाइनल बीएसपी स्नाइपर विरुद्ध डब्ल्यूएमडी परिणाम बीएसपी स्नाइपर 5 विकेट से जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच निखिल सेगर बल्लेबाजी डब्ल्यूएमडी चार विकेट पर 74 रन अविनाश चौरे नॉट आउट 36 आर ठाकुर नॉट आउट 19 रन गेंदबाजी स्नाइपर निखिल सेगर 2 विकेट बल्लेबाजी बीएसपी स्नाइपर 5 विकेट पर 79 रन अलंकार 36 रन गेंदबाजी डब्ल्यूएमडी आर ठाकुर 2 विकेट
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच तेलुगु टाइटंस विरुद्ध बिहार 11 परिणाम तेलुगू टाइटंस ने 36 रन से जीता प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन बल्लेबाजी तेलुगू टाइटंस तीन विकेट पर 121 रन अर्जुन 48 रन महेश 26 रन श्रीकांत 23 रन गेंदबाजी उषाकर चौधरी दुर्गा चरण एवं हिमांशु ने एक-एक विकेट बल्लेबाजी बिहार 11- 6 विकेट पर 85 रन हिमांशु 28 रन काशी 14 रन दुर्गा चरण नॉट आउट 14 रन गेंदबाजी तेलुगू टाइटंस वासु दो विकेट
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच फायरफॉक्स विरुद्ध कलिंगा वॉरियर्स परिणाम फायरफॉक्स में 32 रन से जीता प्लेयर ऑफ द मैच दीपक खिचरिया बल्लेबाजी फायरफॉक्स 6 विकेट पर 94 रन दीपक खिचरिया 24 रन सूरज यादव 20 रन गेंदबाजी कलिंगा वॉरियर्स सुनील अशोक सुवेंदु विकास एवं विमल एक-एक विकेट बल्लेबाजी कलिंगा वॉरियर्स 4 विकेट पर 62 रन सुकांता 21 रन सुवेंदु नॉट आउट 14 रन गेंदबाजी �