February 2, 2025

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए किरण यशवंत साहू ने नामांकन भरा

डाही/जनपद पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए जनपद सदस्य के लिए डाही निवासी श्रीमती किरण यशवंत साहू ने क्रांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में टीकाराम साहू, यशवंत साहू, परस ठाकुर, धरमसिंह मरकाम, खेमू कतलाम, भोजूराम सोनवानी, गुलाब सोनवानी, चंदन साहू, निर्मल पटेल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।