पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अपराध निरोधक कार्यवाही
कार्यवाही के तहत बिना पुलिस वेरिफिकेशन रह रहे लोगो के संबंध में प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्ग अभिषेक झा के नेतृत्व में आज दिनांक 2/2/25 को सुबह 3:30 से 7 बजे तक तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात कॉलोनी में अवैध रूप से बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराएदारों और असामाजिक तत्वों के रहने की सूचना पर पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमे 150 से अधिक जवान ,15 निरीक्षक और एक 10 राजपत्रित अधिकारियों की 6 टीम शामिल रही जाँच के दौरान हुक्का ,नशीली पदार्थ और चाकू ,संदिग्ध गाड़िया और आपत्तिजनक सामग्री मिला एवं 32 लोगो को जो की किराए में बिना वैध आईडी प्रूफ के थे उनको थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा है तथा उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
दुर्ग पुलिस की अपील है कि सभी किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए बिना पुलिस वेरिफ़िकेशन के किराए पर घर देने से बचे ।