इस्पात गलन शाला-2 में कर्म शिरोमणी सम्मान समारोह का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात गलन शाला-2 विभाग में कर्म शिरोमणी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) श्री सुषांत कुमार घोषाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ |
मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) श्री सुषांत कुमार घोषाल ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस्पात गलन शाला-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। कर्मचारियों की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है | उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यों को अंजाम दिया हैं व अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से संयंत्र को गौरवान्वित किया है।
एस.एम.एस.-2 के श्रमवीरों श्री बलराम सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री बेद राम सिन्हा, श्री दीपक कुमार वर्मा, श्री कुमुद कुमार कौशल, श्री अशोक कुमार, श्री जे.वेंकट रमन, श्री जीत बहादुर और श्री भीम लाल मंडीवी को माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर-2024 के लिए कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया |
समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री टी.गोविंद, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सौरभ जैन, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री डी.पी. मजगवली, सहा. महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एन.पी.टोप्पो एवं श्री संजीव सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार रखे एवं पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनायें दी |
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एच.आर. स्टील जोन-2) श्री सिकन्दर इंदोरिया ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में एएलडब्लयूओ (एचआर-स्टील जोन-2) श्री के.डी.बघेल, एएलडब्लयूओ (एचआर-स्टील जोन-2) श्री आर.के.ठाकुर ने अपना योगदान दिया।
——————————-