May 22, 2025

संयुक्त पीएमटी बालक बालिका छात्रावास जगदलपुर में छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का शुभारंभ

IMG-20250214-WA0023

 

*जीवन में शिक्षा एवं खेल आवश्यक विषय हैं एवं बस्तर के सहज लोग सभी का मनमोह लेते है:- प्रोफ़ेसर डाॅ.सुशील कुमार दत्ता सर*

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुसूचित जनजाति पीएमटी छात्रावास जगदलपुर 250 सीटर छात्रावास में छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सर्वप्रथम क्रीडा बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
जिसमें प्रथम दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्राणी शास्त्र के प्रोफेसर एचओडी डॉ. दत्ता सर, डाॅ.विमल रात्रे सर, डॉ .मोहन सोलंकी सर चन्द्र प्रकाश यादव सरएवं समस्त छात्रावास के अधीक्षक अधीक्षका, नवीन बघेल सर जोगेश्वर जंगम, खेमराज तंवर ,आशोमति मैडम वेदिका पाटले मैडम प्रभा ठाकुर, रोहानी मरकाम मैम , संयुक्त अध्यक्ष महेन्द्र शोरी, बालिका छात्रावास अध्यक्ष मोनिका हिडको , झरना ठाकुर, नवीना गोमस एवं समस्त विशिष्ट छात्र एवं कनिष्ठ छात्र
उपस्थित रहे।जिन्होंने प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने आशीर्वचन स्वरूप छात्रवासी छात्रों को खेल भावनाओं से खेलने एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कुंजी बताई।प्रोफेसर डाॅ.दत्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल महत्वपूर्ण है वर्तमान में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार किया जा रहा है हमारे बस्तर क्षेत्र के बच्चे भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।साथ ही यहा भी बताया कि किस प्रकार हमें छात्रावास में अपनी दैनिक दिनचर्या को सीखने समझने एवं घर से दूर रहकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का मौका मिलता है और आपस में कैसे सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखना है की पढ़ाई खेलकूद में एक दूसरे का सहयोग एवं विकट परिस्थिति में अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने में छात्रावास विशेष योगदान विद्यार्थियों को देता है ।चंद्रप्रकाश यादव सर ने भी सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं जीतने वाले से ज्यादा हरने वाले प्रतिभागी चुनौतियों को सामना करने में अपना 100% भविष्य में देते हैं और सफलता को प्राप्त करने कड़ी मेहनत करते हैं।डाॅ.रात्रे कहा कि” सभी छात्र को खेलो का प्रदर्शन अच्छा करें एवं कॉलेज में भी खेलों में भाग लेवे अंतर विश्वविद्यालय खेलों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें। छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष रह चुके विष्णु मरकाम सर ने छात्रावास जीवन के बारे में महत्वपूर्ण बातें समस्त छात्रों को बताइए एवं छात्रावास केवल ईट सीमेंट एवं छड़ का भवन नही है बल्कि यहां हमारा घर है यह कहते हुए छात्रों को छात्रावास की विशेषताओं के बारे में बताया।अंत में पीएमटी एसटी बालक छात्रावास धरमपुरा के अधीक्षक बघेल सर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को आगे गति देते हुए खेल भावना सभी खिलाड़ियों अपने खेलो प्रदर्शन करे एवं सब को शुभकामनाएं दिये।इस प्रकार से सभी मुख्य वक्ताओं ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए 100 मीटर की दौड़ के साथ खेल का उद्घाटन किया।छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का कार्यक्रम का विवरण निम्न प्रकार से है 14 से 17 फरवरी तक खेलों का आयोजन किया जाएगा एवं 18 फरवरी को बौद्धिक कार्यक्रम जिसमें निबंध रंगोली वाद विवाद भाषण मेहंदी आदि प्रतियोगिता रखी जाएगी एवं 24 फरवरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं 25 फरवरी को पुरस्कार वितरण समापन एवं रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा गया है।