मूलनिवासी समुदाय का प्रकृति सम्मत पर्व पुना पडुंम /नवाखाई/कोड़ता पडुम के उपलक्ष्य में जोहार भेंट कार्यक्रम पीएमटी छात्रवास जगदलपुर में आयोजित किया गया*

आदिवासी एवं मूलवासी समुदाय प्रकृति आधारित पर्व को मानने वाले है नवाखाई तिहार को सभी क्षेत्रों में मनाया जाता है यहां एक फसल आधारित पर्व है बस्तर में माटी पूजा से प्रारंभ होकर मरका(आम) पडुंम अमुस ,नया खाई, दियारी व माता मावली मड़ई को मनाते है।इन्हीं प्रकृति आधारित परपंरागत संस्कृति को बनाए रखने व आने वाले पीढ़ी को हस्तांतरित करने शिक्षित युवाओं को अपनी संस्कृति को बनाये रखने हेतु बस्तर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज छात्रावास धरमपुरा में संयुक्त रूप से बालक/बालिकाओं छात्रावासों के छात्र/छात्राओं के द्वारा नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुरे समुदाय के छात्रावासी युवा युवतीओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
इस जोहार भेंट कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य परम्परागत मुलनिवासी के सांस्कृतिक ,शिक्षा, स्वास्थ्य,स्थानीय बोली -भाषा व संवैधानिक अधिकारों को लेकर चर्चा की गई।सर्वप्रथम पेन पुरखों एवं बैलों के समान में सेवा अर्जी कर रेला (पाटा )गीत गाया गया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नवाखाई जोहारनी कार्यक्रम में सभी युवा पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये। इस जोहार भेंट कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गणेश शोरी (सहायक आयुक्त) जी रहे जिन्होंने आदिवासी संस्कृति के बारे में जानकारी दी और हुल्की गीत गाकर सुनाया। हुंगाराम मरकाम (भूतपूर्व छात्र)ने युवाओ को मार्गदर्शन करते हुए रोजगार स्वरोजगार के बारे में बताया । छात्रावास संरक्षक नवीन बेघल जी ने अपनी बोली भाषा संस्कृति को संरक्षण में युवाओं की भागीदारी की बात कही और बालिका छात्रावास संरक्षिका आशोमती कश्यप जी ने हल्बी भाषा में सांस्कृतिक संरक्षण और शिक्षा पर अपनी बात कही । पार्वती दिवान जी ने एसटी एससी ओबीसी नारी सशक्तिकरण में छात्रों को कहा की हमें सावित्री बाई फुले रानी दुर्गावती और रानी लक्ष्मीबाई बाई को अपना आदर्श मानने की बात कही ।
छात्रावासी छात्र सोनू कश्यप ने युवाओ को नई शिक्षा नीति व सांस्कृतिक पहचान के बारे में बताया।
चैईत कश्यप ने एसटी एससी ओबीसी क्रिमीलेयर आरक्षण पर बात कही अशोक नेताम ने नवाखाई जोहार भेंटनी के सन्दर्भ में जानकारी दी साथ ही संवैधानिक प्रावधानो के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आदरणीय तिरूमाल गणेश शोरी जी, भूतपूर्व छात्र व भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य आदरणीय तिरू. हूंगा राम मरकाम जी, मंडल संयोजक तिरू. दीपक मौर्य सर जी संरक्षक तिरू. नवीन बघेल ,जोगेश जंगम खेमराज सर संरक्षिका तिरूमाय आशोमती कश्यप पार्वती दिवान, पूर्व अध्यक्ष सोनू कश्यप, -चईतराम कश्यप,- राहुल ध्रुव, -मंगल कश्यप, संयुक्त अध्यक्ष महेन्द्र शोरी, समस्त छात्रावासों के अधीक्षक/अधीक्षिकाएं, अन्य पदाधिकारी गण, वरिष्ठ सिनियर गण व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।